
झज्जर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । गत 10 जून को जिला के गांव समसपुर माजरा निवासी विकास की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला ने हत्या के आरोपी के साथ अपने संबंधों के चलते अपने पति की हत्या करवा दी। महिला की गिरफ्तारी से पहले दो अन्य आरोपियों को पहले ही पकड़ा जा चुका है।
सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक ने गुरुवार को बताया कि विकास की हत्या की साजिश रन के आरोप में उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके विकास के पार्टनर गांव गोयला कलां निवासी अक्षय और उनके बुलडोजर के ऑपरेटर शालू राम से पूछताछ के आधार पर विकास की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि विकास की पत्नी के अक्षय के साथ संबंध थे जिसकी विकास को भनक लग चुकी थी। इसलिए पत्नी ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए अक्षय के साथ साजिश करके उसकी हत्या करवा दी। बुलडोजर से चल रहे कामकाज को संभालने के लिए विकास छोछी के पास ईंट भट्ठे पर गया था। यहां अक्षय ने सिर में हथोड़ा मार कर और शालू राम ने बुलडोजर के एक लोहे के उपकरण से अक्षय पर वार किए जिससे उसकी मौत हो गई।
बता दें कि गांव समसपुर माजरा के रहने वाले विकास की 10 जून को हत्या कर दी गई थी। विकास का शव गांव छोछी के पास एक ईंट भट्ठा परिसर के दलदल वाले गड्ढे में पड़ा मिला था। उसे दिन सुबह-सुबह काम के घर से निकला था। उसी दिन की शाम व्यवसाय में विकास के साझीदार अक्षय ने विकास की पत्नी और मां को फोन करके कहा था कि विकास गड्ढे में गिर गया है। यह सुनकर विकास की मां मौके पर पहुंची। उन्होंने पुलिस को घटना की शिकायत दी। पुलिस पूछताछ में उन्होंने कहा था उनके बेटे विकास का व्यवसाय को लेकर कुछ दिन पहले अक्षय के साथ बहुत विवाद हुआ था, इसलिए उन्हें शक है कि उनके बेटे की हत्या अक्षय और जेसीबी ऑपरेटर शालू राम ने की है। इस सूचना पर थाना दुजाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया और उच्च अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम द्वारा मौका घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मौके से साक्ष्य उठाए गए। जिस पर आगामी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। जिसकी आगामी कार्रवाई सीआईए झज्जर द्वारा अमल में लाई गई। सीआईए की पुलिस टीम ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिसे अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
