Haryana

पलवर में अग्निवीर बलदेव की गोली मारकर हत्या

पलवल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पलवर जिले के मांदकौल गांव में देर रात अज्ञात हमलावरों ने भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में तैनात एक जवान की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आय़ा है। मृतक की पहचान बलदेव (22) पुत्र खेमचंद के रूप में हुई है। बलदेव 2024 में सेना में भर्ती हुआ था और इन दिनों छुट्टी पर गांव आया हुआ था। घटना 20 और 21 अगस्त की दरमियानी रात की है।

पुलिस के अनुसार, बलदेव अपने खेतों में बने पुराने मकान में था, तभी बंशी, अरुण, नरेश, राजेंद्र सहित कई लोग वहां आ धमके। आरोपिताें ने उस पर जानलेवा हमला कर सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के पिता खेमचंद ने बताया कि 16 जुलाई को आरोपिताें ने उनके भाई बिशन शर्मा पर भी हमला किया था, जिस मामले में गदपुरी थाने में हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। तभी से आरोपित केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे और उन्हें तथा परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। यहां तक कि उन्होंने सेना में तैनात बलदेव को भी फोन पर धमकाया था।

गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि खेमचंद की शिकायत पर चार नामजद आरोपिताें सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की एक टीम पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई में लगी है, जबकि दूसरी टीम आरोपिताें की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । बलदेव की हत्या से गांव और परिजनों में गम और आक्रोश का माहौल है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top