Uttar Pradesh

मुरादाबाद नगर निगम में जल्द लागू होगी ई-ऑफिस की व्यवस्था

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल।

मुरादाबाद, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम मुरादाबाद में कामकाज को पारदर्शी और तेज बनाने के लिए ई-ऑफिस की व्यवस्था शुरू होने जा रही है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने गुरुवार को बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली शुरू होने के बाद इसमें विकास कार्य, खरीदारी, भुगतान और प्रस्तावों से जुड़ी सभी फाइलें सॉफ्टवेयर पर दर्ज होंगी और हर फाइल को यूनिक आईडी दी जाएगी।

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि ई-ऑफिस में फाइल किस पटल पर कितने दिन से लंबित है, इसे आसानी से टैक भी किया सकेगा। साथ ही छुट्टियों के आवेदन, स्वीकृति और बाॅयोमेट्रिक हाजिरी भी इसी सिस्टम से जुड़ेंगी। विभागीय अधिकारी एक क्लिक पर फाइलों की स्थिति देख पाएंगे। इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को लॉगिन आईडी व पासवर्ड सीयूजी नंबर पर उपलब्ध कराया जाएगा। नगर आयुक्त के अनुसार सॉफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है ।जल्द ही यह व्यवस्था शुरू होगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top