मुंबई, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के मुंबई की मीठी नदी की सफाई में हुए 65 करोड़ रुपये घोटाला मामले में मुंबई पुलिस ने गुरुवार सुबह बोरीवली इलाके से ठेकेदार शेरसिंह राठोड़ को गिरफ्तार किया है। इस मामले की गहन छानबीन मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम कर रही है। मीठी नदी सफाई घोटाले में यह तीसरी गिरफ्तारी है।
इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आराेपित ओठेकेदार राठौड़ कथित तौर पर मीठी नदी के सफाई कार्य में बढ़ा-चढ़ाकर बिल बनाने और अन्य अनियमितताओं में शामिल था। इस घोटाले, जिसमें कथित तौर पर कई ठेकेदार और नगर निगम के अधिकारी शामिल हैं। ईओडब्ल्यू इसका वित्तीय सुराग का पता लगाने और गबन किए गए धन के लाभार्थियों की पहचान करने के लिए गहन जाँच कर रही है।
इस मामले में आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियाँ होने की संभावना है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी नदी सफाई परियोजना से संबंधित कथित वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की समानांतर जाँच कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में इससे पहले ईडी ने बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया के आवास पर छापा मारा था और अभिनेता और उनके भाई सैंटिनो मोरिया के वित्तीय लेन-देन से जुड़े विभिन्न रिकॉर्ड और दस्तावेजों की जाँच की थी। गाद हटाने की परियोजना से जुड़ी फर्म से उनके संभावित संबंधों और वोडार इंडिया लिमिटेड के गिरफ्तार आरोपित केतन कदम से घनिष्ठ संबंधों की जाँच की गई थी। गिरफ्तार आरोपिताें में से एक विर्गो स्पेशलिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जय जोशी को स्थानीय अदालत द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद सत्र न्यायालय ने पहले ही जमानत दे दी थी। जोशी ने एक मशीन की आपूर्ति की थी, जिसे उन्होंने मार्च-अप्रैल 2021 में नीदरलैंड से 8 करोड़ रुपये में आयात किया था और परियोजना में इस्तेमाल किया गया था। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
