
हुगली, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । चंदननगर में बुधवार सुबह एक बैंककर्मी की असामान्य मौत से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सौमेन दे (39) के रूप में हुई है, जो चुचुड़ा खादिना मोड़ स्थित एक सरकारी बैंक की शाखा में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सौमेन सुबह पत्नी के साथ नाश्ता करने के बाद घर पर ही थे। उनकी पत्नी किसी काम से बाहर गई थीं। कुछ देर बाद अचानक आवास परिसर में जोरदार आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और देखा कि सौमेन का शव ज़मीन पर पड़ा हुआ है। पुलिस ने उन्हें चंदननगर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक आशंका है कि सौमेन ने आठवीं मंज़िल के फ्लैट की बालकनी से छलांग लगाकर आत्महत्या की।
सौमेन अपने दूसरे विवाह के बाद पत्नी के साथ चंदननगर रथेर रोड स्थित एक बहुमंजिला आवास में रहते थे। उनका पैतृक घर चंदननगर के वैद्यपोता इलाके में है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, पहली पत्नी से तलाक के करीब दो साल बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी और उसके बाद ही यह फ्लैट खरीदा था।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय माकपा पार्षद अशोक गांगुली भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सौमेन ने फ्लैट के उत्तरी हिस्से की लॉबी से छलांग लगाई।
मृतक के रिश्तेदार शोभन शील ने बताया कि परिवार को पहले “दुर्घटना” की खबर दी गई थी। बाद में अस्पताल पहुंचे पर पता चला कि सौमेन ऊपर से गिर गए थे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
