
धर्मशाला, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नुरपूर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत वीरवार को खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी और 3 टिप्परों को जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्यवाही पुलिस थाना नुरपूर के अन्तर्गत ब्राहमणा का नाल चक्की खडड में अवैध खनन करते हुए अंजाम दी गई है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुये एक जेसीबी व 3 टिप्परों को जब्त किया गया है। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना नुरपूर में माइंस एंड मिनिरल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी मान सिंह पुत्र रूप सिंह, तरसेम लाल पुत्र शंकर दास, औंकार सिंह पुत्र बलवंत सिंह व धीरज सिंह पुत्र मेहर सिंह के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
अवैध खनन करने वालों से अब तक 38.92 लाख जुर्माना वसूला
जिला पुलिस नुरपूर द्वारा साल 2025 में अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुये 21 अगस्त तक 15 मामले दर्ज किये गये हैं तथा 36 वाहनों को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। इसके अलावा अवैध खनन अधिनियम के अधीन 474 चालान किये गये हैं। वहीं अवैध खनन में शामिल आरोपियों से 38 लाख, 92 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया जा चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
