गोपेश्वर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज थालाबैंड में बारिश का पानी कक्षा कक्षों में टपकने के कारण छात्रों के पठन पाठन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पोखरी क्षेत्र के थालाबैंड का इंटर कालेज की हालात खास्ता हाल होने के कारण बारिश में बारिश का पानी कमरों के अंदर टपक रहा है। इससे छात्रों को पठन पाठन के लिए बैटने के लिए दिक्कते आ रही है। छात्रों की पढाई में व्यवधान न हो इसके लिए जहां-जहां बरसात का पानी टपक रहा है वहां छोटी बाल्टियां लगाई गई है। अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने ने कहा कि विद्यालय के कक्षा कक्षों की हालात जर्जर होने के चलते बारिश का पानी कमरों में टपक रहा है। इस संबंध में उन्होंने पूर्व में उच्चाधिकारियों और राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट को पत्र भेजकर बताया गया है लेकिन समस्याओं का समाधान नही हो पा रहा है। उन्होंने ऐसे हालात में अनहोनी घटना की आशंका भी जताई।
विद्यालय में कक्षा 11की छात्रा नेहा, साक्षी और नीतू ने कहा बारिश में कमरों में पानी जगह-जगह टपकता रहता है। इस कारण पठन पाठन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पढ़ाई नही हो पाती है। इधर, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत ने कहा राजकीय इंटर कालेज थालाबैंड का भवन निर्माण को लेकर आंकलन शासन का भेजा गया है। विद्यार्थियों के पठन-पाठन में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसकी व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
