पलवल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । पलवल जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान खिल्लूका गांव निवासी हनीफ के रूप में हुई है। आरोपी से बरामदगी और पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसार एएसआई सिराजुद्दीन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को खिल्लूका गांव से पहाड़ी जाने वाले रोड पर पकड़ा। नोडल अधिकारी डीएसपी हथीन मोहिन्द्र वर्मा की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई, जिसके दौरान उसकी पैंट की जेब से 48 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने हथीन थाने में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि जांच सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह को सौंपी गई है। आरोपी से यह जानकारी जुटाई जाएगी कि वह हेरोइन कहां से लाता था और आगे किसे सप्लाई करने वाला था। पुलिस का कहना है कि जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
