

अमेठी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला में पिछले चार दिनों से गायब युवक का शव घर से पांच किलोमीटर दूर गुरुवार काे नाले में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाते हुए पंचायत नामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी हुई है।
मोहनगंज थाना क्षेत्र की रिपोर्टिंग चौकी शंकरगंज अंतर्गत ग्राम सभा आरियावां के गांव गजराज सिंह के मजरा स्थित नाला में एक युवक का शव ग्रामीणों ने देखा। शव को देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला। शव की पहचान फूल सिंह 20 पुत्र बेनी सिंह निवासी बल्ला महाराजगंज के रूप में हुई। यह युवक तिलोई के पूरे दरोगा गांव में अपने ननिहाल में रहता था। पिछले चार दिनों से यह गायब था और आज इसका शव नाले से बरामद हुआ।
मोहनगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मैं स्वयं पुलिस की टीम लेकर घटनास्थल पर पहुंच गया और ग्रामीणों की मदद से शव को नाले से बाहर निकलवाया गया। शव का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। इसी के साथ पुलिस इस घटना के विषय में जानकारी और छानबीन कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
