
कठुआ/बसोहली 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । कठुआ उपायुक्त के निर्देश पर कृषि विभाग बसोहली ने एटीएमए कार्यक्रम के अंतर्गत 50 महिला किसानों के एक समूह को एक दिवसीय प्रशिक्षण दौरे के लिए कृषि विज्ञान केंद्र पठानकोट (पंजाब) रवाना किया। जिन्हें एडीसी बसोहली पंकज भगोत्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना
महिला किसानों को संबोधित करते हुए एडीसी ने कहा कि किसानों को प्रशिक्षण देकर उनकी आय बढ़ाने में कृषि विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि एटीएमए कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विभाग उन्हें एक दिवसीय प्रशिक्षण दौरे के लिए कृषि विज्ञान केंद्र, पठानकोट (पंजाब) भेज रहा है ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि वैज्ञानिक उन्हें मशरूम की खेती, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, हाइब्रिड गेंदा, हर्बल और औषधीय पौधों की खेती आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। अधिकारी ने एसडीएओ से बसोहली उपजिला के अन्य किसानों को प्रशिक्षित करने के लिए इसी तरह के प्रशिक्षण टूर आयोजित करने को कहा। एसडीएओ रवि सिंह चैहान ने बताया कि कल 22 अगस्त शुक्रवार को बसोहली, बनी और महानपुर तहसीलों के 35 किसानों को दो दिवसीय एक्सपोजर विजिट पर अमृतसर (पंजाब) भेजा जाएगा। जहां उन्हें पंजाब के किसानों के बड़े-बड़े खेतों का दौरा करने का मौका मिलेगा और दौरे के दौरान उन्हें कृषि वैज्ञानिकों और बड़े-बड़े किसानों से मिलने और उनसे कृषि संबंधी जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
इसके अलावा, 25 अगस्त को महानपुर से 50 किसानों और 28 अगस्त को बसोहली से 50 किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दौरे के लिए बस द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र पठानकोट (पंजाब) भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह की महिला किसान प्रशिक्षण यात्रा का मुख्य उद्देश्य महिला किसानों को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है ताकि उन्हें भारत की लखपति दीदी की सूची में शामिल किया जा सके। इस अवसर पर उप-मंडल कृषि अधिकारी, बसोहली रवि सिंह चैहान, कृषि विभाग के अधिकारी अनिल डोबलिया, इंदर सिंह, शशि भूषण आदि के अलावा महिला किसान भी उपस्थित थीं।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
