HEADLINES

मदुरै तेवागा सम्मेलन में भीषण गर्मी से महिला समेत चार बेहोश

PEOPLE FAINT AT TVK CONFERENCE

मदुरै, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । तमिलनाडु वेत्री खगम सम्मेलन में गुरुवार काे भाग लेने पहुंचे चार स्वयंसेवक भीषण गर्मी के कारण सम्मेलन स्थल पर बेहोश हो गए। इनमें एक महिला और 3 पुरुष हैं, इसके बाद वहां अफरातफरा का माहाैल बन गया। सभी काे प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस से मेडिकल कैंप ले जाया गया।

मदुरै में गुरुवार काे दूसरा तेवागा राज्य सम्मेलन परापथी गांव में आयोजित हो रहा है, जहां स्वयंसेवकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। फिल्म अभिनेता और पार्टी नेता विजय और तेवागा स्वयंसेवकों के प्रशंसक बुधवार रात से ही सम्मेलन स्थल पर जुटने लगे थे। चूंकि इस सम्मेलन में लाखों लोग भाग लेने वाले हैं, इसलिए पार्टी पदाधिकारी इसके लिए व्यवस्था करने में व्यस्त हैं।

बताया जा रहा है कि सम्मेलन में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों के लिए पेयजल, शौचालय और पार्किंग सहित सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की गई हैं।

पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, फिल्म अभिनेता और पार्टी नेता विजय सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार की रात ही सम्मेलन स्थल पर पहुंचे गए थे। अगले दिन सुबह से ही बड़ी संख्या में स्वयंसेवक वैन, बसों और कारों में समूहों में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे थे। सम्मेलन में भारी संख्या आसपास के निजी स्कूलों और कॉलेजों में एक दिन की छुट्टी कर दी गई है। बावजूद इसके इस भीषण गर्मी में भीड़ काफी संख्या में है।

इस बीच तेज गर्मी के कारण, कई स्वयंसेवक कुर्सियां लगाकर और फर्श पर बिछे मैट हटाकर सिर पर रखकर खुद को गर्मी से बचा रहे हैं। ऐसे में, तेज गर्मी और भीड़ के कारण, सम्मेलन में पहले से मौजूद लोगों में से एक महिला और 3 पुरुषों सहित कुल 4 लोग बेहोश हो गए हैं। उन्हें एम्बुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।

सम्मेलन स्थल पर 100 से अधिक डॉक्टरों की एक मेडिकल टीम 108 एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार प्रदान करने के लिए तैनात किया गया है। इसके लिए एक आपातकालीन मेडिकल लाइन भी स्थापित की गई है। इसी प्रकार, लाेगाें की सुरक्षा में 3 हजार से अधिक पुलिस काे सुरक्षा कार्य में लगाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV

Most Popular

To Top