गोपेश्वर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । बदरीनाथ मास्टर प्लान के संबंध में स्थानीय जनता की ओर उठाई जा रही समस्याओं पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान के बाद अब 29 अगस्त को हितधारकों के प्रतिनिधि मंडल के साथ 29 को देहरादून में बैठक आयोजित की गई है।
मुख्यमंत्री धामी ने बदरीनाथ की स्थानीय जनता की समस्यों का संज्ञान लेते हुए लेते हुए प्रमुख सचिव आवास एवं जिलाधिकारी चमोली को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने शासन और जिला प्रशासन के समन्वय से हितधारकों से संवाद स्थापित कर आ रही समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में आगामी 29 अगस्त को देहरादून में हितधारकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई है। इस बैठक में प्रमुख सचिव आवास, जिलाधिकारी चमोली समेत विभिन्न हितधारक और संबंधित पक्ष सम्मिलित होंगे। बैठक का उद्देश्य हितधारकों की ओर से प्रस्तुत ज्ञापन एवं सुझावों पर सकारात्मक विचार-विमर्श करना और जनहित में निर्णय लेना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि बदरीनाथ मास्टर प्लान को इस प्रकार आगे बढ़ाया जाए। इससे विकास कार्य भी सुचारु रूप से संचालित हों और स्थानीय जनता की समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित हो। जनहित को सर्वोपरि रखते हुए जिला प्रशासन सभी संबंधित पक्षों को विश्वास में लेकर बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
