
शिमला, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन शिमला में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पद्म विभूषण कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल नेे कहा कि कल्याण सिंह द्वारा राष्ट्र, समाज और जनकल्याण के लिए योगदान हमेशा याद किया जाएगा और देशवासियों को उनके जीवन से प्रेरणा मिलती रहेगी।
इस अवसर पर दो मिनट का मौन भी रखा गया।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
