Jammu & Kashmir

कबूतर के साथ धमकी भरा नोट मिलने के बाद जम्मू तवी रेलवे स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा, हाई अलर्ट घोषित

जम्मू, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों द्वारा आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास धमकी भरा नोट ले जा रहे एक कबूतर को पकड़ने के बाद गुरुवार को जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि नोट में जम्मू रेलवे स्टेशन पर हमला होने की बात कही गई थी। इस नोट की बरामदगी के बाद अधिकारियों ने पूरे रेलवे स्टेशन परिसर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। स्टेशन क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है, साथ ही पैदल चलने वालों के पहचान पत्र भी देखे जा रहे हैं।

एक बीएसएफ अधिकारी ने पुष्टि की है कि कबूतर को जब्त कर लिया गया है और मामले की जाँच की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि हमने एक कबूतर बरामद किया है जिसके पास एक नोट था जिसमें जम्मू रेलवे स्टेशन पर ख़तरे का ज़िक्र था। सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है और एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

इस घटना के बाद व्यस्त रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और एजेंसियां इसे सुरक्षित रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top