ENTERTAINMENT

66 की उम्र में नीना गुप्ता का शॉर्ट्स लुक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

नीना गुप्ता - फाइल फोटो

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता उन सितारों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने काम और जीवनशैली से यह साबित किया है कि उम्र महज एक अंक है। 66 साल की उम्र में भी नीना अपने कॉन्फिडेंस, स्टाइल और बिंदास अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं। लेकिन अक्सर उनका यह अंदाज उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार भी बना देता है। हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही हुआ, जब नीना ने अपने एयरपोर्ट लुक का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में नीना गुप्ता बेहद कैज़ुअल अंदाज में शॉर्ट्स और शर्ट पहने दिखाई दीं। जहां उनके कई प्रशंसकों ने उनके इस लुक की तारीफ की, वहीं कुछ यूजर्स ने उन पर निशाना साधते हुए भद्दे कमेंट्स भी किए। नीना ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, ‘शॉर्ट्स वाली देसी लड़की।’

नीना ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, चिंता मत करो। जो लोग इस तरह की बातें करते हैं, दरअसल वे खुद जलनखोर होते हैं कि उनकी बॉडी इतनी अच्छी नहीं है। इसलिए उनकी बातों पर ध्यान मत दो। नीना का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स उनके कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने उन्हें सपोर्ट करते हुए लिखा कि नीना जैसी शख्सियतें ही साबित करती हैं कि सेल्फ-लव और आत्मविश्वास किसी भी उम्र में सबसे बड़ी खूबसूरती है।

काम की बात करें तो नीना गुप्ता पिछली बार फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ में नजर आई थीं। इसमें उनकी जोड़ी अनुपम खेर के साथ बनी थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन नीना के अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने सराहा। आज नीना गुप्ता न सिर्फ एक अभिनेत्री के रूप में बल्कि एक प्रेरणा के रूप में भी देखी जाती हैं। उनकी हिम्मत और ट्रोल्स को बेबाकी से जवाब देने का अंदाज यह साबित करता है कि समाज चाहे जितना भी तंज कस ले, असली जीत उस इंसान की होती है जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना जानता है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top