ENTERTAINMENT

बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर 2’ की कमाई में आई गिरावट

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर  - फाइल फोटो

ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ को रिलीज़ हुए एक हफ़्ता पूरा हो चुका है। 14 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरी इस फिल्म से मेकर्स को जबरदस्त कमाई की उम्मीदें थीं। लेकिन रिलीज़ के बाद से ही इसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। हर बीतते दिन के साथ इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है। अब फिल्म की सातवें दिन कमाई सामने आ गयी है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, ‘वॉर 2’ ने अपनी रिलीज़ के सातवें दिन यानी पहले बुधवार को लगभग 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 199 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। करीब 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के आंकड़े के बेहद करीब है। वहीं, ओवरसीज़ मार्केट को मिलाकर ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब तक 298.1 करोड़ रुपये से भी आगे निकल चुका है।

‘वॉर 2’ में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने भी दमदार एंट्री ली है और इसी फिल्म के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में उनका और ऋतिक रोशन का आमना-सामना बड़े पर्दे पर जबरदस्त एक्शन और इमोशंस से भरपूर दिखाई देता है। वहीं, कियारा आडवाणी ऋतिक की ऑन-स्क्रीन पार्टनर के रूप में नजर आ रही हैं। इस हाई-ऑक्टेन फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जबकि इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठवीं किस्त है, जो फ्रैंचाइजी को और भी मजबूत बनाने का वादा करती है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top