नगांव (असम), 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । आखिरकार समय सीमा समाप्त होते ही पुनः प्रशासन की सूचना जारी की गई। आगामी 23 अगस्त से जुरिया के जेंगनी और बलिकटिया में सरकारी भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को खाली कराने के लिए प्रशासन का बुल्डोजर चलेगा।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 23 अगस्त को सुबह 8 बजे से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन के द्वारा अभियान आरंभ होगा। ज्ञात हो कि बीते 5 और 8 जुलाई को बेदखल की गई भूमि को खाली करने के लिए धिंग राजस्व सर्किल द्वारा सूचना जारी की गई थी।
प्रशासन द्वारा पुनः जारी सूचना के चलते इलाके में सनसनी व्याप्त है। अधिकांश लोग अपने-आप जमीन को छोड़कर पलायन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में सरकारी और वन भूमि से अवैध कब्जा को हटाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान आरंभ किया गया है। वहीं, गौहाटी उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद राज्य सरकार बेहद तत्परता से इस अभियान को चलाने में जुट गयी है।———————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
