जोरहाट (असम), 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । टियक पुलिस ने छानबीन के दाैरान टियक में बिश्वनाथ चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े वाहन से लाखाें के सोने के आभूषण चुराने के मामले में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। यह घटना बीते 18 जुलाई को घटी थी।
टियक में सोने के गहनों के व्यापारी प्रशांत भुइयां नामक व्यक्ति ने गत 18 जुलाई की रात को अपनी दुकान बंद कर घर लौटते समय काकजान कमारखाटुवाल के पास सड़क के किनारे अपनी बाइक खड़ी कर एक दुकान में कुछ खरीदने के लिए गये थे। इसी दौरान व्यापारी की बाइक की डिग्गी में रखे लगभग 15 लाख के कीमत सोने के आभूषण को चोर चुराकर फरार हो गये।
चोरों ने महज 15 से 20 मिनट के भीतर इस घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद प्रशांत भुइयां द्वारा दर्ज कराई गयी प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बीती रात बिश्वनाथ चौराहे से इस घटना में शामिल तीन चोरों को पकड़ने में पुलिस सफल हो गई।
पकड़े गए चोरों की पहचान चंदू दास, रवी दास और डेजिंग दास के रूप में हुई है। तीनों मूल रूप से ओड़िशा के रहने वाले बताये गए हैं। पुलिस की पूछताछ में तीनों चोरों ने इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। अधिक जानकारी के लिए पुलिस जांच जारी रखे हुए है।——————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
