CRIME

सारनाथ अरिहंत नगर में कॉलोनाइजर को दिनदहाड़े बदमाशों ने मारी गोली, मौत

मौके पर पुलिस अफसर
मौके पर डीसीपी

वाराणसी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में गुरुवार को सारनाथ थाना क्षेत्र के सिंहपुर स्थित अरिहंत नगर में बाइक सवार बदमाशों ने एक अधेड़ कॉलोनाइजर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान महेंद्र गौतम(54) के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महेंद्र गौतम अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी नकाबपोश बदमाशों ने अरिहंत नगर में उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग की। गोलियां उनके गले और कनपटी में लगीं। गोली लगते ही महेंद्र सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद बदमाश मौके से असलहा लहराते हुए फरार हो गए। स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायल महेंद्र को तत्काल तेलियाबाग स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ वरुणा जोन के डीसीपी प्रमोद कुमार घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर छानबीन कर प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। पुलिस अब हमलावरों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से वारदात की जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top