Uttar Pradesh

स्कूल बस की टक्कर से शिक्षक की मौत ,परिजनों में कोहराम

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीण

जौनपुर,21 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कूल बस की चपेट में आने से स्कूल पढ़ने वाले अध्यापक की मौत हो गई। मृतक अध्यापक जाफराबाद के केपी इंटर कॉलेज में पढ़ाने के लिए सुबह अपने घर से जा रहे थे।मृतक की पहचान संतोष बरनवाल (60) पुत्र लक्ष्मीकांत बरनवाल निवासी जौनपुर के रूप में हुई है। वह प्रतिदिन की तरह अपने घर से बाइक पर सवार होकर केपी इंटर कॉलेज में पढ़ाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह सोलंकी बिल्डिंग मटेरियल अहमदपुर के पास पहुंचे, उसी दौरान बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। संतोष बरनवाल की मौके पर मौत हो गई।मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही करने में जुटी है।घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।इस मामले में जानकारी लेने पर क्षेत्राधिकारी शहर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि बस की टक्कर से शिक्षक की मौत हुई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेज दिया है।बस को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top