WORLD

मास्को में आज डॉ. जयशंकर अपने रूसी समकक्ष लावरोव से करेंगे मुलाकात

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (फाइल फोटो)

मास्को, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । रूस के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर आज मास्को में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच पारस्परिक सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श होगा। रूस की तेल खरीद को लेकर भारत पर यूएस टैरिफ, यूक्रेन संघर्ष और बदलते वैश्विक समीकरण को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्री की अपने रूसी समकक्ष के साथ मुलाकात अहम मानी जा रही है।

भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 19 अगस्त को तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रूस पहुंचे हैं। एक दिन पहले बुधवार को उन्होंने भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग (आईआरआईजीसी-टीईसी) के 26वें सत्र की सह-अध्यक्षता की, जिसमें व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। उन्होंने रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मांटुरोव के साथ भारत-रूस बिजनेस फोरम को भी संबोधित किया।

उल्लेखनीय है कि एनएसए अजीत डोभाल की हालिया रूस यात्रा के बाद विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर की यह यात्रा हो रही है। डोभाल ने अपनी रूस यात्रा में राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी।

—————

(Udaipur Kiran) पाश

Most Popular

To Top