CRIME

रामलिंगम हत्याकांड : एनआईए की छापेमारी, डिंडीगुल में एसडीपीआई नेता के घर से मोबाइल और आईडी कार्ड ज़ब्त

रामलिंगम हत्याकांड: NIA की छापेमारी! डिंडीगुल में SDPI नेता के घर से मोबाइल और आईडी कार्ड ज़ब्त!

चेन्नई, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । पीएमके सदस्य रामलिंगम की हत्या के सिलसिले में एनआईए की टीम ने डिंडीगुल समेत कई जगहों पर छापेमारी की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने एसडीपीआई पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष शेख अब्दुल्ला के डिंडीगुल स्थित घर से एक मोबाइल फ़ोन और सदस्यता कार्ड ज़ब्त किया है।

पीएमके नेता रामलिंगम तंजावुर ज़िले के तिरुभुवनम के रहने वाले हैं। वह पाटलि मक्कल कच्ची के सदस्य हैं और कुम्हार की दुकान चलाते थे। फ़रवरी 2019 में अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी थी। इस हत्या का मुख्य कारण यह था कि रामलिंगम ने धर्मांतरण की निंदा की थी और इसी के कारण उत्पन्न समस्या उनकी हत्या के रूप में सामने आई थी। इसके बाद यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया गया।

इस हत्या मामले में 18 लोग आरोपित हैं, 10 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है और 5 को वांछित अपराधी घोषित किया गया है। इसी दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने डिंडीगुल ज़िले के कोडईकनाल के पूम्बराई इलाके में छिपे मोहम्मद अली को गिरफ़्तार कर लिया। ऐसे में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बुधवार सुबह 6:00 बजे से शाम तक डिंडीगुल के बेगमपुर इलाके के जिन्ना नगर में रहने वाले एसडीपीआई पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष शेख अब्दुल्ला के घर की तलाशी ली।

इसी तरह, राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने ओट्टांचत्रम यूसुफ के घर और वट्टलकुंडु इलाके में उमर के घर और कोडईकनाल समेत 9 अन्य जगहों पर तलाशी ली। डिंडीगुल में शेख अब्दुल्ला के घर की तलाशी अब पूरी हो गई है और शेख अब्दुल्ला का एसडीपीआई पहचान पत्र और उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। उनसे 25 अगस्त को चेन्नई कार्यालय में पेश होने के लिए हस्ताक्षर भी लिए गए हैं।

ऐसे में आज डिंडीगुल जिले के डिंडीगुल, कोडईकनाल, ओट्टांचतिरम, वट्टलकुंडु समेत 9 से ज़्यादा जगहों पर 25 से ज़्यादा एनआईए अधिकारी जांच और तलाशी में जुटे हैं, जिससे हड़कंप मच गया है। ख़ास तौर पर कोडईकनाल शहर क्षेत्र और पूम्बराई इलाकों में पांच से ज़्यादा जगहों पर तलाशी ली गई। इसके अलावा, जांच के अंत में एनआईए अधिकारियों ने कोडईकनाल शहर क्षेत्र में अंबुर बिरयानी की दुकान चलाने वाले इंबदुल्ला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लगातार सुरक्षा कार्य में लगी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV

Most Popular

To Top