Madhya Pradesh

इंदौरः खजराना गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी की तैयारियों का निरीक्षण

इंदौरः खजराना गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी की तैयारियों का निरीक्षण

इंदौर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में आगामी गणेश चतुर्दशी महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए खजराना गणेश मंदिर प्रशासक एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा बुधवार को मंदिर परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त वर्मा ने कहा कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु खजराना गणेश मंदिर में दर्शन हेतु पधारते हैं। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं एवं सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण की जानी चाहिए।

निगम आयुक्त वर्मा ने निरीक्षण के दौरान निम्न निर्देश दिए कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों हेतु पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि यातायात अव्यवस्थित न हो। मंदिर के मुख्य प्रवेश हाल में दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु नए स्टेप्स (सीढ़ियों) का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाए। मंदिर परिसर के पीछे स्थित क्षतिग्रस्त दीवार का पुनर्निर्माण कर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। मंदिर परिसर में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल की पर्याप्त सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top