Uttar Pradesh

योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल की ओर से जिलाधिकारी को किया गया सम्मानित

योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड लेते हुए डीएम और बीएसए
जिलाधिकारी को सम्मानित करते हुए योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

जौनपुर,20 अगस्त (Udaipur Kiran) । शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में जिलाधिकारी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत वृहद स्तर पर तिरंगा रैली निकाली गयी। बीते 13 अगस्त को जनपद में पुलिस लाइन से शाही किले तक निकाली गई 5 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा रैली ने विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। जिस पर योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल की ओर से जिलाधिकारी को बुधवार को उनके कार्यालय में सम्मानित किया गया।योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल की ओर से आये आचार्य डा0 यश पराशर तथा डा0 मालविका बाजपेयी द्वारा जिलाधिकारी को जनसुनवाई कक्ष में प्रमाण-पत्र प्रदानकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा यात्रा में सभी जनपदवासियों के उत्साह से यह कार्यक्रम सफल हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तीनों चरणों में जनपद में सर्वाधिक तिरंगा रैलियां निकाली गई। तीनों चरणों में इस दौरान वृहद स्तर पर रैलियां निकाली गई। 13 अगस्त को आयोजित इस विशाल, भव्य और ऐतिहासिक तिरंगा रैली में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सहित आदि का प्रबन्धन किया गया था, जिससे यह विशाल रैली सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। यह तिरंगा यात्रा हमारे देश के वीरों, शहीदों के लिए सम्मान था। तिरंगा रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थी, एनसीसी, स्काउट के बच्चे, जनप्रतिनिधि भूतपूर्व सैनिक पुलिस बल के जवान, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं आदि का भारी बारिश के बाद भी तिरंगे के मान सम्मान के लिए उनका उत्साह कम नहीं हुआ।प्रदेश में सर्वाधिक सेल्फी अपलोड की गई, जितने भी पैरामीटर थे उसके अंतर्गत देश प्रदेश में जनपद का अव्वल स्थान रहा। पुलिस लाइन से निकाली गई तिरंगा रैली शाही किले पर जाकर समाप्त हुई, इस दौरान भारी बारिश के बाद भी सभी ने उत्साह के साथ तिरंगा रैली में प्रतिभाग किया।बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने इसमें अनुकरणीय कार्य किया है। तीनों चरणों में जनपद ने अच्छा कार्य किया। जिलाधिकारी ने विश्व रिकार्ड बनाने में अपना योगदान देने वाले तथा तिरंगा रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top