नई दिल्ली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिणी जिले के मैदानगढ़ी थाना क्षेत्र के सतबाड़ी खर्क गांव में बुधवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की खून से सनी लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी कि घर नंबर 155 पर खून-खराबा हुआ है, एक लड़के ने हाथ काट लिया है और घर में खून फैला हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जो नजारा देखा, उससे सब दंग रह गए। पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतकों की पहचान प्रेम सिंह (50), पत्नी रजनी (45) और बेटा ऋतिक (24) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक प्रेम सिंह और ऋतिक के शव घर की निचली मंजिल पर खून से लथपथ पड़े थे, जबकि रजनी का शव पहली मंजिल से बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही एफएसएल टीम और क्राइम टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार परिवार का चौथा सदस्य सिद्धार्थ (23), जो मृतक दंपति का दूसरा बेटा है, घर से गायब मिला। पड़ोसियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ में सामने आया कि सिद्धार्थ मानसिक उपचार ले रहा था। बताया जा रहा है कि उसने हाल ही में कुछ लोगों से कहा था कि वह अपने परिवार की हत्या कर चुका है और अब यहां नहीं रहेगा। पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है और फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। सिद्धार्थ की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
