Delhi

स्थायी समिति की बैठक में नागरिकों के हित में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास

स्थायी समिति की बैठक में सत्या शर्मा और निगमायुक्त अश्विनी कुमार

नई दिल्ली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में नागरिक सुविधाओं, स्वच्छता, शिक्षा एवं जन-सुरक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और नागरिक हित से जुड़े कई प्रस्ताव पारित करते हुए अधिकारियों को ठोस निर्देश दिए गए।

अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम का दायित्व केवल कूड़ा प्रबंधन तक सीमित नहीं है बल्कि नागरिकों की बुनियादी सुविधाओं, सुरक्षित वातावरण और शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देना है। बैठक में पार्षदों को कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश

सभी सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई और मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाए, भवन निर्माण के नक़्शे पास करने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाए, जिन नागरिकों के पास अनुमोदित नक़्शा हो, उन्हें बेवजह तंग न किया जाए, निगम के अधीन आने वाले सभी स्विमिंग पूलों की नियमित जाँच की जाए ताकि डूबने जैसी कोई दुर्घटना न हो सके, दिल्ली में चल रहे अवैध स्पा सेंटरों पर सख्त कार्रवाई की जाए। जिनके पास लाइसेंस नहीं है, उनके खिलाफ तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, निगम स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने पर ध्यान दिया जाए। साथ ही जर्जर स्कूल भवनों की जाँच कर उनकी मरम्मत हेतु शीघ्र कदम उठाए जाएं, सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाली कूड़ा उठाने वाली कंपनियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए और अनुबंधीय प्रावधानों के तहत जुर्माना लगाया जाए। सभी क्षेत्रों से समय पर कूड़ा उठाया जाए, सभी अधिकारी पार्षदों द्वारा उठाए गए विषयों का सही और समयबद्ध उत्तर दें तथा समस्याओं के निवारण में तत्परता दिखाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top