Uttar Pradesh

बेटियों को नदी में फेंकने के बाद पिता की लाश 60 घंटे बाद बरामद, बच्चियां अब भी लापता

पिता

उरई, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पहले घटित हुई एक घटना में करीब 60 घंटे बाद उस युवक का शव बुधवार को नदी से बरामद हुआ है, जबकि दोनों नन्ही बच्चियों की तलाश अभी भी जारी है।

तीन दिन पहले एक युवक अपनी दो छोटी बेटियों को लेकर सिरसा कलार थाना क्षेत्र के जुहीखा पुल पर पहुंचा। उसने पहले अपनी दोनों बेटियों को नदी की धारा में फेंका और उसके तुरंत बाद खुद भी यमुना नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस घटना के करीब 60 घंटे बाद बुधवार को सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ही खड़गुई पुल के पास नदी के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ। घटनास्थल जुहीखा पुल से यह जगह करीब 40 किलोमीटर दूर है, जहां नदी का बहाव शव को बहाकर ले गया।

स्थानीय लोगों ने नदी किनारे पड़े शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया। शव की जेब से मिले आधार कार्ड की मदद से उसकी पहचान की गई।

इस पूरे मामले में दोनों बच्चियां अभी तक लापता हैं। घटना के बाद से ही एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और मछुआरों की टीमें नदी में दोनों बच्चियों की तलाश कर रही हैं। पुलिस को उम्मीद है कि आस-पास के इलाकों में और खोजबीन जारी रखने पर बच्चियों का कुछ पता चल सकेगा।

वहीं माधौगढ़ सीओ अंबुज सिंह ने बताया कि 40 किमी दूर पिता के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आधार कार्ड के जरिए पहचान हुई है। दो मासूम बच्चियों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top