
कानपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । बेनाझाबर स्थित बीएनएसडी शिक्षा निकेतन विद्यालय के पूर्व छात्र इशांत जायसवाल ने आईएएस 2025 क्वालीफाई करने के बाद पहली बार विद्यालय पहुंचे। जहां प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह समेत विद्यालय प्रबंधन के तमाम लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान इशांत ने अपने संघर्षों और शिक्षा के प्रति लगन को लेकर बच्चों को प्रेरित किया।
बताते चलें कि बीएनएसडी शिक्षा निकेतन विद्यालय में 2008 से 2015 तक यानी कक्षा छह से कक्षा 12 तक शिक्षा प्राप्त की। साथ ही 2016 में CLAT में 38वीं रैंक, UP JUDICIARY – 2023 में 129वीं रैंक और यूपीएससी-2024 441वीं रैंक प्राप्त कर परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले छात्र इशांत जायसवाल ने अपने विद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया है। इतने दिनों बाद विद्यालय पहुंचने पर उनकी आंखे खुशी के आसुओं से छलक उठी।
इशांत ने अपने उद्बोधन में अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरणों को साझा किया। उन्होंने सफलता का श्रेय अपनी माताजी एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य बनाने के दिशा निर्देश देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्या मंजूबाला श्रीवास्तव, विद्यालय के पूर्व छात्र भैया रुद्र प्रताप मिश्रा भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
