Delhi

दिल्ली सरकार दुर्गा पूजा समितियों को देगी पूरा सहयोग : कपिल मिश्रा

ग्रेटर कैलाश की विधायक शिखा राय एवं दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते मंत्री कपिल मिश्रा

नई दिल्ली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को ग्रेटर कैलाश की विधायक शिखा राय एवं दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों एवं आयोजनों में आ रही विभिन्न बाधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दुर्गा पूजा समितियों को पूरा सहयोग देगी।

मंत्री कपिल मिश्रा ने एक बयान में कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आस्था का पर्व नहीं है बल्कि यह दिल्ली की गंगा-जमुनी संस्कृति और सामाजिक एकता का जीवंत प्रतीक है। हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी समिति को आयोजन में कोई दिक्कत न आए। दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है कि यह महोत्सव भव्य, सुरक्षित और बिना किसी बाधा के सम्पन्न हो। मां दुर्गा की शक्ति हमें अन्याय और बुराई के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा देती है। यह पर्व हमें एकजुट होकर समाज की भलाई के लिए काम करने का संदेश देता है।

ग्रेटर कैलाश विधायक शिखा राय ने भी क्षेत्र में हो रहे कार्यों और समितियों की समस्याओं को विस्तार से रखा। बैठक में उपस्थित दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं पर अपने सुझाव दिए।

मंत्री कपिल मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशासन और पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक सुविधाएं और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार दुर्गा पूजा महोत्सव को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पूरा सहयोग देगी। यह महोत्सव 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा और प्रशासन की ओर से हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top