Madhya Pradesh

सितंबर माह मेें उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र से गूंजेगा…जय महाकाल…

सितंबर माह मेें उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र से गूंजेगा...जय महाकाल...

उज्जैन, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के सफल प्रयासों से केंद्र सरकार से उज्जैन को मिले आकाशवाणी केंद्र की तैयारियां अब अंतिम चरण में है। चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। बुधवार को लिखित परीक्षा सम्पन्न होने के बाद चयनित प्रतिभागियों का स्वर परीक्षण और साक्षात्कार होगा। लिखित परीक्षा विक्रम विवि की पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला में संपन्न हुई।

महाकाल की नगरी उज्जैन में सितम्बर माह में अपने स्वयं के आकाशवाणी केंद्र से जय महाकाल….का घोष गूंजेगा। बुधवार को विक्रम विवि के सतत् शिक्षा अध्ययनशाला परिसर स्थित पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला में आकाशवाणी केंद्र के लिए उद्घोषणा कार्य, महिला कार्यक्रम, ग्रामसभा,युववाणी पदों हेतु लिखित परीक्षा में 100 से अधिक आवेदक शामिल हुए। इस दौरान विक्रम विवि के कुलगुरू प्रो. अर्पण भारद्वाज,आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम प्रमुख राजेश भट्ट और सतत् शिक्षा अध्ययनशाला के प्रभारी डॉ.सुशील कुमार शर्मा उपस्थित थे।

राजेश भट्ट ने बताया कि यह चयन प्रक्रिया किसी नियमित रोजगार के लिए नहीं हुई। इसमें चयनि प्रतिभागियों को कार्यक्रम संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जब जैसी आवश्यकता, के आधार पर प्रस्ताव दिया जाएगा। संभावना है कि उज्जैन केंद्र सितम्बर में ही अपना कार्य प्रारंभ करे। उन्होने बताया कि चयनित प्रतिभागियों का स्वर परीक्षण 21 अगस्त को प्रात: 9 बजे से होगा। इसमें चयनितों का साक्षात्कार 22 अगस्त को होगा। उत्तीर्ण प्रतिभागियों को उद्घोषक, ग्रामसभा कार्यक्रम, युववाणी, महिला सभा तथा अन्य विशेष कार्यक्रमों में कार्य करने का अवसर मिलेगा।

क्षेत्रीय कलाकारों को मिलेगा नया मंचभट्ट ने बताया कि उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र से प्रसारण के साथ क्षेत्रीय कला, कलाकारों और संस्कृति को एक नया मंच मिलेगा। लोक संस्कृति से जुड़े विशेषज्ञ,कवियों, लेखकों और मालवी संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। उज्जैन और मालवा की लोककथाएं, भजनों की परंपरा, पंडे-पुजारियों की वाणी और शिप्रा की संस्कृति गूंजेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top