Madhya Pradesh

उज्जैनः स्वैच्छिक दान कर ले जाते हैं गणेश प्रतिमा,प्राप्त राशि से जमा होता है जरूरतमंद बच्चों का शिक्षण शुल्क

एक प्रकल्प ऐसा भी....... स्वैच्छिक दान करके ले जाते हैं गणेश प्रतिमा,प्राप्त राशि से जमा होता है जरूरतमंद बच्चों का शिक्षण शुल्क

उज्जैन, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में लायंस क्ल्ब उज्जयिनी द्वारा प्रतिवर्ष गणेशोत्सव के पूर्व महाराष्ट्र के पूणे के समीप स्थित पेण से गणेश प्रतिमाएं मंगवाई जाती है। इन प्रतिमाओं की हर वर्ष एडव्हांस बुकिंग हो जाती है। स्वैच्छिक दानदाता आते हैं, दान देकर प्रतिमा लेते हैं। दान से प्राप्त राशि को जरूरतमंद बच्चों का शिक्षण शुल्क जमा करने के लिए उपयोग किया जाता है। ये प्रतिमाएं शुद्ध रूप से मिट्टी से निर्मित होती है,जोकि पर्यावरण मित्र का काम भी करती है।

क्लब के झोन चेयरपर्सन भूषण नाइक ने बुधवार को बताया कि ऐसा हर वर्ष किया जाता है। उनके दशहरा मैदान स्थित निवास पर बुधवार को भी इस वर्ष मंगवाई गई 151 गणेश प्रतिमाओं का दानदाताओं को प्रदाय करने का काम किया गया। उन्होने बताया कि शाम को दशहरा मैदान स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम की अतिथि सीएसपी दीपिका शिंदे और विद्यावाचस्पती राजेश्वर शास्त्री मूसळगांवकर थे। गणेशजी की आरती के बाद स्वेच्छीक दान पर मूर्तियों का वितरण शुरू हुआ,जोकि 27 अगस्त तक प्रात: 10 से शाम 6 तक जारी रहेगा। उन्होने बताया कि प्रति प्रतिमा स्वैच्छिक राशी कम से कम 400 रू. है। इस राशी से आर्थिक रूप से अक्षम परिवार के विद्यार्थीयों की स्कूल फिस भरी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top