Madhya Pradesh

अनूपपुर: सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह में कलेक्टर कांस्य पदक से सम्मानित

कांस्य पदक से सम्मानित करते मुख्यमंत्री

अनूपपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को कुशाभाउ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर भोपाल में आयोजित सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह में अनूपपुर जिले के कलेक्टर हर्षल पंचोली को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया है। जिसे मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा को प्रदाय किया गया।

उल्लेखनीय है कि आकांक्षी ब्लॉक पुष्पराजगढ़ में आकांक्षी जिला विकास कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास-पोषण, कृषि-मृदा स्वास्थ्य के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये और उनके प्रभावी क्रियान्वयन से लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए प्रयास किये गए और सफलता भी प्राप्त हुई। अभियान के तहत ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के विरुद्ध मधुमेह की जाँच किए गए लोगों का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के विरुद्ध उच्च रक्तचाप की जाँच किए गए लोगों का प्रतिशत, आईसीडीएस कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण ले रही गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत तथा मृदा नमूना संग्रह लक्ष्य के विरुद्ध सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत 100-100 प्रतिशत रहा। इस अवसर पर आकांक्षी ब्लॉक फैलो राजस्वनी शर्मा, प्रभारी उप संचालक कृषि निशा सिन्हा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ़ डॉ. सुरेन्द्र सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक मंजूषा शर्मा उपस्थित रही।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top