West Bengal

अंडाल कोलियरी में पानी भरने से मजदूर की मौत, चार को सुरक्षित निकाला गया

दुर्गापुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । अंडाल के श्यामसुंदरपुर कोलियरी में बुधवार सुबह खदान के भीतर अचानक पानी भरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना ने पूर्व कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत मजदूर का नाम विवेक कुमार माझी (30) है। अन्य चार मजदूरों को स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, ईसीएल के बांकोला एरिया अंतर्गत श्यामसुंदरपुर कोलियरी के फेस-16 के लेवल-19 पर यह हादसा हुआ। बताया गया कि गेनवेल नामक एक निजी कंपनी के कुल नौ कर्मचारी वहां काम कर रहे थे। दीवार में छेद करने के दौरान अचानक पास की स्टॉपिंग दीवार टूट गई और खदान में तेजी से पानी भरने लगा। पानी के तेज बहाव में पांच मजदूर फंस गए। इनमें से विवेक कुमार माझी की मौत हो गई, जबकि चार को समय रहते बचा लिया गया।

हादसे की खबर पाते ही खदान अधिकारी और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे। घटना के बाद मजदूर संगठनों ने ईसीएल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। तृणमूल कांग्रेस की श्रमिक संगठन केकेएससी के नेता सौमिक मजूमदार और सीटू के नेता मनोज मुखर्जी ने कहा कि इस हादसे की पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की है। खदानों में सुरक्षा की भारी कमी है।

घटनास्थल पर तनाव की स्थिति को देखते हुए अंडाल एसीपी, अंडाल थाना और उखड़ा फांड़ी की पुलिस भी पहुंची। कोलियरी के अन्य कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि यह कोई पहली दुर्घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं जिनमें मजदूरों की जान गई है। इसके बावजूद सुरक्षा की अनदेखी की जाती रही है और उचित व्यवस्था आज तक नहीं की गई है ।

इस बीच, संबंधित कोलियरी के पर्सनल मैनेजर पल्लव खास्तगीर ने कहा है कि जैसे ही हादसे की खबर मिली, हम तुरंत मौके पर पहुंचे। चार मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा सका, लेकिन दुर्भाग्य से एक की मौत हो गई। इस पूरे मामले की उच्च स्तर पर जांच की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top