
फिरोजाबाद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कई मुद्दों पर सरकार की आलोचना की। उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किए है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को वरिष्ठ आईएएस संतोष यादव के पिता के त्रयोदशी संस्कार में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त करने फिरोजाबाद जिले के टूंडला पहुंचे थे। इस दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव आयोग, भाजपा और जिला प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उनका कहना था कि भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन जमीनी स्थिति अलग है। किसानों को अपनी लागत की कीमत भी नहीं मिल रही है। सपा अध्यक्ष ने अयोध्या में खाद की कमी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि राम राज्य का सपना दिखाने वाली सरकार में किसान खाद के लिए लाइनों में खड़े हैं। उनका आरोप था कि इस संकट से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के पास कोई योजना नहीं है। अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे मुरादाबाद, अलीगढ़ और फिरोजाबाद के व्यापार पर असर पड़ेगा। प्रदेश में जगह-जगह से कारोबार होता था, लेकिन टैरिफ लगने के बाद कारोबार करना मुश्किल हो गया है।
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पिछले चुनाव में हजारों वोट चुनाव आयोग ने काट दिए। उस पर चार डीएम ने जवाब दिया है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हमसे हटकर लड़ाई अब चुनाव आयोग और डीएम के बीच में हो गई है। अभी तक चुनाव आयोग ये कह रहा था कि हमें कोई सूची नहीं मिली। डीएम कह रहे हैं कि उन्हें सूची मिल गई। ये झगड़ा अब हमारा नहीं है। ये झगड़ा अब चुनाव आयोग और जिलाधिकारी के बीच का है। ये जो 18 हजार वोट की सूची हमने दी थी इस पर अब चुनाव आयोग और डीएम अपनी रिपोर्ट देंगे। वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा सपाइयों ने दिया।
दिल्ली की मुख्यमंत्री के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में कई तरह की डकैती हो रही है। जमीन और अधिकारों की चोरी हो रही है। चौथा स्तंभ भी सच दिखा दे तो तत्काल गिरफ्तारी हो जाती है। देश की जनता भाजपा को हटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि 2027 में हम वोट चोरी न हों इसके लिए काम करेंगे। राहुल गांधी के साथ उनका धर्मयुद्ध का पोस्टर लखनऊ में लगे होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि धर्म की लड़ाई हमेशा चलती रही है। न्याय और अन्याय में हमेशा लड़ाई चली है। इस दौरान बड़ी संख्या में सपा नेता और समर्थक मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
