Uttrakhand

ग्राम पंचायत हजारा ग्रंट की महिला उप प्रधान रशीदा निलंबित

0 प्रतीकात्मक चित्र

हरिद्वार, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंचायत में पद पाने के लिए एक महिला ने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर तीन वर्ष तक उप प्रधान बनकर गांव में राज किया। जब जांच की गई तो पता चला कि शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी हैं। हरिद्वार की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोड़े ने कार्यवाही करते हुए महिला सदस्य (जोकि वर्तमान में उप प्रधान) हैं, को निलंबित कर दिया।

हरिद्वार जिले के बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम पंचायत हजारा ग्रांट में 2022 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र का आरोप लगाते हुए नदीम ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा था। पत्र में कहा गया था कि वार्ड संख्या 12 की ग्राम पंचायत सदस्य रशीदा पत्नी जुबैर ने नामांकन के दौरान ग्राम सदस्य पद पर अपने फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा किए हैं। शिकायकर्ता के पत्र का संज्ञान लेते हुए जिला पंचायतीय राज अधिकारी को जांच सौंपी थी।

जांच में पाया गया कि महिला सदस्य रशीदा पत्नी जुबैर द्वारा चुनाव के दौरान दिए गए शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी हैं। इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोड़े ने कार्रवाई करते हुए महिला सदस्य रशीदा पत्नी जुबैर (जोकि वर्तमान में उप प्रधान) हैं,को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई के बाद से गांव की राजनीति में हलचल मच गई हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top