
मुरादाबाद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्वेतांबर जैन समाज के पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व का शुभारम्भ बुधवार को सिविल लाइन स्थित श्री मंदिर जी में हुआ। पूजा साधुराम अरविंद जैन द्वारा सम्पन्न हुई। साध्वी आज्ञांकिता श्री जी ने बताया कि मन, वचन, काया से किसी जीव की हत्या नहीं करनी है। जो प्रभु महावीर भगवान का संदेश है, जियो और जीने दो उसका पालन करना है।
साध्वी कल्पना श्री जी म.स. द्वारा मंगलाचारण का पाठ करके प्रवचन प्रारम्भ हुआ। साध्वी आज्ञांकिता श्री जी म.स. द्वारा अष्टाहिंका पर प्रवचन किया गया। जिसमें श्रावक के मुख्य पांच कर्तव्य बताए गए। यह पांचो कर्तव्यों का पालन जीवन में अवश्य करना चाहिए।
सभा की अध्यक्षता संघ के प्रधान राजेंद्र जैन ने संचालन महामंत्री राजीव जैन ने किया। इस मौके पर कोमल जैन, सुभाष जैन, विनय जैन, प्रफुल्ल जैन, संजीव जैन, देवेंद्र जैन के अलावा महिला वर्ग में सुवर्णा जैन, इंदू जैन, प्रिया जैन, रश्मि जैन, अनीता जैन, गोल्डी जैन रही।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
