Uttar Pradesh

कुएं में उतरे अधेड़ की दम घुटने से मौत

कुएं में उतरे अधेड़ की दम घुटने से मौत

हमीरपुर, 20 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा कस्बा के कछवात मुहाल में बुधवार को उसे समय हल्ला मच गया जब लोगों को सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांव के बाहर सूखे कुएं में पड़ा है। जिसे देख वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस कुएं में पड़े व्यक्ति को रेस्क्यू करने में जुड़ गई। लेकिन कुएं के अंदर खतरनाक गैस होने की आशंका के चलते फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

हमीरपुर से फायर ब्रिगेड प्रभारी कमलेश कुमार अपने सहयोगी फायरमैन संतराम भारती और आपदा मित्र मुवीन अहमद आदि के साथ मौके पर पहुंचे और कुएं की गैस को निष्क्रिय करते हुए रेस्क्यू कर व्यक्ति को बाहर निकाला। जिसकी पहचान वीरसिंह उर्फ लीला 50 वर्ष पुत्र भगत कुशवाहा के रूप में हुई। वहीं मृतक के पिता भगत कुशवाहा ने बताया कि उनका बेटा लीला 10:30 बजे के आसपास घर से निकल गया था और कछवात मुहाल के बाहर खेत पर बने कुएं में भैंस का बच्चा पड़ा देख उतर गया। जिसमें से वह दोबारा बाहर नहीं निकल पाया। स्थानीय पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू किया और एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्करा पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ मनुलिका वर्मा ने लीला को देखते ही मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि मृतक लीला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है। और परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top