
हरिद्वार, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंगलौर कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली परिसर में लगाए गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पुलिस स्टाफ सहित अनेक लोगों ने रक्त दान किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कोतवाल शांति कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है। यदि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से किसी की जिंदगी बचती है तो इससे बड़ा और कोई दान क्या होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए ताकि किसी जरूरतमंद को खून की कमी ना हो सके और उसकी जान बच सके। रक्तदान शिविर में एसएसआई रफत अली सहित कोतवाली के सभी स्टाफ ने रक्तदान किया। इस दौरान जीवन चैरिटेबल ब्लड सेंटर के डायरेक्टर एवं डॉक्टर अमित कुमार ने भी रक्तदान करने को बड़ा पुण्य का कार्य बताया। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में स्थानीय पत्रकारों ने भी आगे आकर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में सरफराज, सना, आदित्य, वंशिका आदि ट्रस्ट का स्टाफ मौजूद रहा।
रक्तदान करने वालों में कोतवाली के स्टाफ के अलावा विक्रांत शर्मा, पुनीत सेमवाल, कमाल हैदर, तेजपाल, अरविंद, अशोक, नरेश कुमार, सुरेश सिंह, देश दीपक, विकास, किशनदेव, देवेंद्र सिंह, योगेंद्र, पंकज चौधरी, दीपक कुमार, मीरा कपिल भाजपा नेत्री, मुकेश गोयल पत्रकार, रफत अली एसएसआई, जितेंद्र डबराल आदि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
