Uttar Pradesh

मोहम्मद गोरी जैसे आक्रांताओं की मानसिकता से ग्रसित है कांग्रेस : विनीत शारदा

संबोधित करते भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा अग्रवाल

कानपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वदेशी हमारी आत्मा है, जिसे पहले मुगलों ने फिर अंग्रेजों ने और स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस की गलत नीतियों ने हमसे छीनने का कार्य किया। कांग्रेस की मानसिकता मोहम्मद गोरी जैसी आक्रांताओं वाली है वहीं नरेंद्र मोदी की मानसिकता मर्यादा पुरूषोतम राम वाली है। यह बातें बुधवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा अग्रवाल ने कही।

जनपद पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक करी। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा आगामी तीन माह तक विशेष स्वदेशी जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। जो एक दिसंबर से 15 सितंबर तक पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिले में मशाल जुलूस का आयोजन होगा। 15 से 25 सितंबर तक घर-घर जाकर पत्रक वितरण अभियान चलाया जाएगा। 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक नगर, ब्लॉक, पंचायत एवं नगर निगम स्तर पर चौपालों का आयोजन होगा।

बड़े महानगरों में 25 अक्टूबर से एक दिसम्बर तक व्यापारी सम्मेलन आयोजित होंगे। जिनमें प्रदेश संगठन के पदाधिकारी एवं प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री भाग लेंगे।

आगे उन्होंने कहा कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सेना ने पूरी तरह स्वदेशी हथियार—तेजस, आकाश और ब्रह्मो का इस्तेमाल किया लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने सदन में इन हथियारों पर ही प्रश्नचिह्न लगाकर स्वदेशी को कमजोर करने का काम किया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top