Jammu & Kashmir

एसएमवीडीयू में राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत, 100 से अधिक शिक्षक शामिल

एसएमवीडीयू में राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत, 100 से अधिक शिक्षक शामिल

जम्मू, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) – एमएमटीटीसी प्रायोजित लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम (एसटीटीपी) नेक्स्ट-जनरेशन कम्युनिकेशन नेटवर्क्स: टेक्नोलॉजीज, ट्रेंड्स एंड टीचिंग पैराडाइम्स का शुभारंभ हुआ। इस राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्थान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, पंजाब, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, हरियाणा, केरल और तेलंगाना सहित देशभर से 100 से अधिक शिक्षक भाग ले रहे हैं।

इस कार्यक्रम का मुख्य फोकस 5जी और 6जी नेटवर्क, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा तथा ग्रीन और सतत संचार प्रणालियों पर है। साथ ही, इन उभरती प्रौद्योगिकियों को शिक्षण, शोध और पाठ्यक्रम में कैसे सम्मिलित किया जाए, इस पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। प्रशिक्षण सत्र आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी, आईआईटी जम्मू, यूनिवर्सिटी ऑफ वोलोंगोंग (दुबई), एनआईटीटीटीआर चंडीगढ़, उद्योग जगत और एसएमवीडीयू के विशेषज्ञों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण में सैद्धांतिक व्याख्यानों के साथ-साथ लाइव डेमोंस्ट्रेशन और केस स्टडीज़ भी शामिल हैं, जिससे प्रतिभागियों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा।

यह कार्यक्रम कुलपति प्रो. प्रगति कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. शशि भूषण कोटवाल और स्वस्तिक गुप्ता ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रो. सुप्रण के. शर्मा (निदेशक, एमएमटीटीसी), प्रो. शारदा एम. पोटुकुची (उप-निदेशक, एमएमटीटीसी), प्रो. कुमुद आर. झा (डीन, इंजीनियरिंग संकाय) तथा विश्वविद्यालय टीम का सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top