Jammu & Kashmir

रोज़गार सृजन की दिशा में बड़ा कदम, ईपीएफओ ने जेकेटीडीसी में जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की

रोज़गार सृजन की दिशा में बड़ा कदम, ईपीएफओ ने जेकेटीडीसी में जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की

जम्मू, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और रोज़गार सृजन को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), क्षेत्रीय कार्यालय जम्मू ने आज जम्मू-कश्मीर पर्यटन विकास निगम (जेकेटीडीसी) के महाप्रबंधक (ऑपरेशंस) डॉ. रियाज़ अहमद से भेंट की। इस बैठक के माध्यम से दोनों संस्थानों के बीच सहयोग और सशक्त हुआ।

बैठक के साथ-साथ ईपीएफओ की ओर से जेकेटीडीसी जम्मू में एक जागरूकता संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें योजना के उद्देश्यों, लाभों और संचालन ढांचे पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस सत्र का नेतृत्व प्रवर्तन अधिकारी बालकिशन और लेखा अधिकारी जतिन गुप्ता ने किया। उन्होंने बताया कि यह योजना न केवल नए रोज़गार अवसर उपलब्ध कराएगी, बल्कि औपचारिक कार्यबल के विस्तार और सामाजिक सुरक्षा को भी मजबूत बनाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2025 को शुरू की गई इस महत्वाकांक्षी योजना से 1.92 करोड़ प्रथम बार काम करने वाले कर्मचारियों को लाभ मिलने और देशभर में 3.5 करोड़ से अधिक नए रोज़गार सृजित होने की उम्मीद है। संगोष्ठी में योजना की संरचना, नियोक्ताओं व कर्मचारियों को होने वाले लाभ, अनुपालन ढांचा और संस्थानों की भूमिका पर विशेष चर्चा की गई। इसमें 25–35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें शीर्ष प्रबंधन और एचआर अधिकारी शामिल रहे।

जन-जागरूकता को और बढ़ाने के लिए ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय जम्मू ने पीआरओ काउंटर पर एक विशेष सुविधा डेस्क भी स्थापित किया है, जहां प्रत्यक्ष डेमो और उमंग ऐप के माध्यम से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top