BUSINESS

ईपीएफओ ने जून महीने में रिकॉर्ड 21.89 लाख सदस्‍य जोड़े

ईपीएफओ के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 20 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने जून महीने में रिकॉर्ड 21.89 लाख सदस्यों को जोड़े हैं। ये अप्रैल 2018 में पेरोल यानी नियमित वेतन पर रखे गए लोगों की संख्या जारी होने की शुरुआत के बाद सबसे अधिक है।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि ईपीएफओ ने जून, 2025 में शुद्ध रूप से 21.89 लाख सदस्यों को जोड़ा है, जो सालाना आधार पर 13.46 फीसदी और मासिक आधार पर 9.14 फीसदी अधिक है। यह आंकड़ा बढ़ते रोजगार के अवसरों और कर्मचारी लाभों के बारे में बढ़ती जागरूकता को रेखांकित करता है। ईपीएफओ ने जून में लगभग 10.62 लाख नए ग्राहकों को नामांकित किया, जो पिछले महीने मई की तुलना में 12.68 फीसदी की वृद्धि और जून, 2024 की तुलना में 3.61 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है। नए ग्राहकों में यह वृद्धि बढ़ते रोजगार अवसरों, कर्मचारी लाभों के बारे में बढ़ती जागरूकता और ईपीएफओ के सफल आउटरीच कार्यक्रमों के कारण है।

आंकड़ों के मुताबिक जून में 18-25 आयु वर्ग का प्रभुत्व है। ईपीएफओ ने 18-25 आयु वर्ग में इस दौरान 6.39 लाख नए ग्राहक को जोड़े, जो जून 2025 में जुड़े कुल नए ग्राहकों का 60.22 फीसदी है। जून में जुड़े 18-25 आयु वर्ग के नए ग्राहकों की संख्या पिछले महीने मई की तुलना में 14.08 फीसदी अधिक है। जून में लगभग 3.02 लाख नई महिला ग्राहक ईपीएफओ में शामिल हुईं। यह आंकड़ा मई, 2025 के पिछले महीने की तुलना में 14.92 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है। यह जून 2024 की तुलना में 1.34 फीसदी की साल-दर-साल वृद्धि भी दर्शाता है।

आंकड़ों के मुताबिक शीर्ष पांच राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों ने लगभग 61.51 फीसदी शुद्ध पेरोल वृद्धि दर्ज की, जिससे इस दौरान कुल 13.46 लाख शुद्ध पेरोल जुड़े। इन सभी राज्यों में महाराष्ट्र जून के दौरान 20.03 फीसदी शुद्ध पेरोल जोड़कर सबसे आगे है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना राज्यों ने महीने के दौरान कुल शुद्ध पेरोल में 5 फीसदी से अधिक की वृद्धि की।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top