Jharkhand

हाड़ी समुदाय के लोगों ने राजभवन के समक्ष दिया धरना, रखी अपनी मांगें

प्रदर्शन में शामिल मंच के सदस्यगण

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

रांची, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी झारखंड में राजभवन के समक्ष हाड़ी जाति विकास मंच के बैनर तले हाड़ी समुदाय के लोगों ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया।

धरना के दौरान वक्ताओं ने कहा कि झारखंड में हाड़ी समुदाय लंबे समय से आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक परस्थिति से जूझ रहा है। झारखंड राज्य बनने के बाद भी इस समुदाय का विकास नहीं हो पाया है। इस समुदाय के लोग आज भी सफाई कर्मी के रूप में ज्यादा काम करते है।

उन्होंने कहा कि हाड़ी जाति विकास मंच की प्रमुख मांगों में झारखंड अनुसूचित जाति आयोग का गठन करने, भूमिहीन हाड़ी समुदाय को स्थायी रूप से रहने के लिए पांच डीसमिल जमीन दान स्वरूप देने, झारखंड में सफाई कर्मचारी आयोग का गठन करने, सरकारी विभागों और नगर निकायों में 10 वर्षों से काम कर रहे कर्मचारियों को स्थायी करने और हाड़ी समुदाय के छात्र-छात्राओं का आवास प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने जैसी प्रमुख मांगें शामिल है।

———–

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top