नाहन, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के मातर पंचायत के अगड़ीवाला गांव में हालिया मूसलाधार बारिश से हुई भारी तबाही पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त की मध्य रात्रि और 18 अगस्त की प्रातःकालीन तेज बारिश ने क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचाया है।
इस प्राकृतिक आपदा में गरीबों के 8 घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं, जिनमें से एक घर नलका गांव और 7 घर अगड़ीवाला गांव के हैं। इसके अतिरिक्त, 13 घर, जो अनुसूचित जाति बस्ती के अंतर्गत आते हैं, गिरने की कगार पर हैं।
डॉ. बिंदल ने जानकारी दी कि 3 गरीब परिवारों की लगभग पूरी जमीन बह गई है और 36 लोग बेघर होकर हरिपुर खोल की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में शरण लेने को मजबूर हैं। क्षेत्र में बारिश अभी भी जारी है और आगे और नुकसान की आशंका बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मौके का निरीक्षण तो किया है लेकिन राहत के तौर पर अब तक जो मदद मिली है, वह न के बराबर है। मातर पंचायत पहले से ही एक संवेदनशील क्षेत्र है, जो नदी-नालों (खोलों) के बीच बसी है, जहां जान-माल का खतरा लगातार बना रहता है।
डॉ. बिंदल ने बताया कि सामाजिक स्तर पर उनकी ओर से प्रभावित परिवारों को आवश्यक जीवन उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराई गई है, लेकिन उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को कम से कम ₹7 लाख की राहत राशि दी जाए। साथ ही, जिन लोगों की जमीन बह गई है, उन्हें भूमि का भी प्रावधान तत्काल किया जाए।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
