Haryana

रोहतक में जहर निगलने से युवक की मौत

पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा

रोहतक, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । लाखनमाजरा थाना के अंतर्गत गांव बैंसी में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। पीजीआई में उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ युवकों ने उनके लड़के साथ झगड़ा किया था, जिसकी वजह से उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार बुधवार शाम को गांव बैंसी निवासी प्रिंस ने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने का पता चलने पर परिजनों ने उसे पीजीआई में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर लाखन माजरा थाना पुलिस पीजीआई पहुंची और इस बारे में परिजनों से पता किया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले गांव के कुछ युवकों के साथ झगड़ा हो गया था, इसी झगड़े से परेशान होकर प्रिंस ने जहरीला पदार्थ खाया है। पुलिस ने गांव जाकर इस बारे में जांच पड़ताल की और ग्रामीणों से पूछताछ की। परिजनों ने जिन युवकों पर आरोप लगाया है, गांव से फरार है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

———

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top