CRIME

खड्ड में बहने से अज्ञात व्यक्ति की मौत

धर्मशाला, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । धर्मशाला के अप्पर सुधेड़ मेला मैदान के पास बुधवार को खड्ड में बहने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त व्यक्ति के शव को बरामद कर क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति मानसिक तौर पर परेशान लग रहा था। डूबने से पूर्व स्थानीय लोगों ने उसे खड्ड से बाहर निकालने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन वह उन्हें पत्थर मारकर भगाने लगा। उसे चलने में भी दिक्कत हो रही थी और जब स्थानीय लोगों ने उसे बाहर लाने के लिए रास्ता बनाया तो व्यक्ति बाहर आने के बजाए खड्ड में ही बैठा रहा और असंतुलित होकर खड्ड में गिरकर बह गया। खड्ड में कुछ देर बहने के बाद उसका शव एक बड़े पत्थर के साथ अटक गया। लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया था। जिसके बाद थाना प्रभारी धर्मशाला नारायण सिंह खुद मौके पर पहुंचे और शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामे के लिए अस्पताल भेज दिया। अभी तक उक्त व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top