
मुंबई ,20 अगस्त ( हि. स.) । ठाणे जिले में भातसा बांध क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण ठाणे नगर निगम के बने पंपिंग स्टेशन के नदी तल में भारी मात्रा में गाद या कीचड़, कचरा और पेड़ों की टहनियाँ जमा हो गई हैं। नदी तल में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने से टीएमसी के पंपिंग स्टेशन में पानी घुस गया है। इस वजह से इस पंपिंग स्टेशन पर पूरी क्षमता से पंपिंग करने में बाधाएँ आ रही हैं। साथ ही, पानी का गंदापन भी शुद्धिकरण प्रक्रिया को प्रभावित कर रहा है। इन सभी परिस्थितियों के कारण ठाणे शहर को मिलने वाली जलापूर्ति में लगभग 25 प्रतिशत की कमी आई है।
पंप के छलनी से कीचड़ निकालने का काम चल रहा है। इसलिए, कृपया ध्यान दें कि अगले कुछ दिनों तक शहर में पानी की आपूर्ति अपर्याप्त और अनियमित रहेगी। साथ ही, नगर निगम ने इस दौरान पानी उबालकर पीने और पानी का बुद्धिमानी से उपयोग करने की अपील की है।उल्लेखनीय है कि मुंबई और ठाणे जिले में विगत तीन दिनों से भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।लगभग चार दिनों से भारी बारिश और सड़को पर जलजमाव से आवागमन भी बुरी तरह से बाधित हुआ है। सड़को की हालत भी खस्ता हो रही है।उधर नदियों की तलहटी में भारी मात्रा में कचरा और कीचड़ जमा होने से कई दिनों से दूषित पानी पूर्ति हो रहा है,इसलिए टीएमसी को एक बार फिर आम लोगों से उबला हुआ पानी पीने के लिए अपील करना पड़ी है।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
