
अररिया 20 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचक सूची प्रेक्षक पूर्णिया प्रमंडल अररिया जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जायजा लेंगे।26 अगस्त को वह नरपतगंज,रानीगंज और फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे। वहीं 27 अगस्त को अररिया,जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में तथा 28 अगस्त को सिकटी विधानसभा क्षेत्र का में भ्रमण कर निरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
