

मंडला, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अपने दो दिवसीय मंडला प्रवास के दूसरे दिन बुधवार को एकलव्य आदर्श विद्यालय ऑडीटोरियम परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यहां विभिन्न विभागों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की विस्तृत जानकारी ली। पीएचई मंत्री संपतिया उइके, उच्च शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार, प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने भी प्रदर्शनी अवलोकन किया।
यहां सिकल सेल एनीमिया प्रबंधन के उत्कृष्ट उत्पाद एवं स्वास्थ्य संवर्धन में उपयोगी जड़ी-बूटियों की प्रदर्शनी, लघु वनोपज प्रसंस्करण एवं अनुसंधान केन्द्र द्वारा निर्मित विंध्य हर्बल्स, औषधीय पौधों की प्रदर्शनी लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, पोषण किट वितरण, आयुष विभाग, प्रधानमंत्री वनधन योजनांतर्गत वनधन उत्पाद, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का जायजा लिया। ऑडीटोरियम परिसर में सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित मरीजों से आत्मीय संवाद भी किया।
राज्यपाल पटेल ने किया बच्चों के साथ भोजन
राज्यपाल मंगुभाई पटेल बुधवार को मंडला प्रवास के दौरान एकलव्य आदर्श विद्यालय ग्राम सेमरखापा के छात्र-छात्राओं के साथ भोजन करने के लिए पहुंचे। उन्होंने कक्षा आठवी की छात्रा सुहानी उइके एवं कक्षा नवमी के छात्र पुरूषोत्तम टिकरिया के साथ भोजन किया। भोजन करने के उपरांत यहां भोजन ग्रहण कर रहे अन्य छात्र-छात्राओं हिमांशु धुर्वे, अनुज कुमार धुर्वे एवं रंजीता मरावी के पास जाकर उनसे चर्चा की। इन सभी छात्र-छात्राओं को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए कहा।
एकलव्य आदर्श विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ सहभोज में जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह, पीएचई मंत्री संपतिया उइके, उच्च शिक्षामंत्री इन्दरसिंह परमार, प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, विधायक चैनसिंह वरकड़े, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, प्रफुल्ल मिश्रा भी शामिल हुए।
इस अवसर पर कमिश्नर धनंजय सिंह, आईजी संजय सिंह, डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम सोनाली देव, एसडीएम सोनल सिडाम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
