Bihar

लंबित कांडों की एसपी ने की समीक्षा,लापरवाह थानाध्यक्ष का रोका वेतन

समीक्षा बैठक करते एसपी

पूर्वी चंपारण,20 अगस्त (Udaipur Kiran) । रक्सौल थाना परिसर में बुधवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने अनुमंडल क्षेत्र के एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर और सभी थानाध्यक्षों के साथ लंबित कांडों की समीक्षा बैठक की। बैठक में विशेष रूप से एनडीपीएस और ड्रग्स तस्करी से जुड़े मामलों पर चर्चा की गई। एसपी ने सभी अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिया कि ड्रग्स तस्करी से संबंधित मामलों में अविलंब गिरफ्तारी की जाए और ऐसे कांडों का निष्पादन तेज़ी से किया जाए।

उन्होंने कहा कि शराब बरामदगी से संबंधित जिन मामलों में अब तक विनष्टीकरण लंबित है, उनमें त्वरित कार्रवाई की जाए। बैठक के दौरान पाया गया कि कई थानाध्यक्ष लंबित कांडों के अनुसंधान में गंभीरता नहीं बरत रहे हैं। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए एसपी ने रामगढ़वा थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह का वेतन रोकने का आदेश जारी किया तथा 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।

एसपी ने स्पष्ट कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लंबित मामलों के त्वरित निपटारे में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि पूर्व में घटित घटनाओं की बारीकी से जांच कर दोषियों को चिन्हित किया जाएगा।

समीक्षा बैठक में एसडीपीओ मनीष आनंद, रक्सौल इंस्पेक्टर विजय कुमार सहित अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देना था।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top